स्टॉक मार्केट में करियर कैसे बनाएं?

स्टॉक मार्केट अर्थात शेयर बाजार। इसका नाम सुनते ही सबसे पहला विचार जो हम सभी के दिमाग में आता है वह है इन्वेस्टमेंट या निवेश। जब भी कोई स्टॉक मार्केट का नाम सुनता है तो उसे लगता है कि अब शेयर में पैसे लगाकर पैसा बढ़ाने की बात की जाएगी लेकिन हमेशा ऐसा नहीं होता है। आज के समय में बहुत से लोग स्टॉक मार्केट में पैसा लगाकर नहीं बल्कि काम करके पैसा कमा रहे (Stock market me career kaise banaye) हैं।

जी हां, बिलकुल सही सुना आपने। स्टॉक मार्केट में करियर बनाकर पैसा कमाने के भी बहुत से विकल्प होते हैं। ऐसे में क्यों ना आप भी स्टॉक मार्केट में अपना करियर बनाएं। आज के इस लेख में हम आपको स्टॉक मार्केट में करियर किस तरह से बनाया जा सकता है, इसी के बारे में ही बताने (Kya stock market me career bana sakte hai) वाले हैं। चलिए जानते हैं।

स्टॉक मार्केट में करियर कैसे बनाएं?

जब भी हम अपने मोबाइल में स्टॉक मार्केट में पैसा लगाने के लिए कई तरह की ऐप इनस्टॉल करते हैं तो क्या आपने सोचा है कि इन ऐप पर काम करने वाले लोग स्टॉक मार्केट में ही तो काम कर रहे हैं। वे लोग स्टॉक मार्केट में पैसा लगाए बिना ही उसमें नौकरी कर रहे हैं और पैसा कमा रहे (Stock market me job kaise paye) हैं।

इसी तरह और भी करियर विकल्प होते हैं जो स्टॉक मार्केट में पैसा लगाए बिना पैसा कमाने से संबंधित है। आज के समय में अधिकतर बड़ी कंपनियां जैसे कि एचसीएल, टाटा, ग्लो एंड लवली, माइक्रोसॉफ्ट इत्यादि भी अपने यहाँ लोगों को रखती है। ये उन लोगों को अपनी कमाई का कुछ पैसा उपलब्ध करवाती है और स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टमेंट करने का विकल्प देती है।

ऐसे में आइए जाने स्टॉक मार्केट में करियर बनाने के विभिन्न तरह के विकल्पों के बारे (Stock market me career kaise banaye) में।

 स्टॉक मार्केट के लिए जरुरी स्किल्स

अब हम बात करते हैं स्टॉक मार्केट में काम करने के लिए जरुरी स्किल्स के बारे में। यदि आपने इस पर काम कर लिया तो अवश्य ही आपको आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता है। ऐसे में आइए जाने स्टॉक मार्केट में आगे बढ़ने के लिए जरुरी स्किल्स के बारे में।

शैक्षणिक योग्यता:

तकनीकी कौशल

अन्य आवश्यक स्किल्स

इन स्किल्स को आप ग्लो एंड लवली कंपनी की वेबसाइट पर जाकर भी सीख सकते हैं। वहाँ पर फ्री ऑनलाइन कोर्स की सुविधा दी जा रही है जिसे आप कर सकते हैं। इसके जरिए आपको अपने करियर में आगे बढ़ने में बहुत सहायता मिलेगी।

स्टॉक मार्केट करियर में ग्रोथ

अब यदि आपको स्टॉक मार्केट में आगे बढ़ना है और करियर में ग्रोथ करनी है तो उसके लिए कई तरह के मापदंडों का पालन करना होता है। इसके लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

नेटवर्क मजबूत करें

सबसे पहले तो आपको अपना नेटवर्क मजबूत करने की जरुरत है। यदि लोग आपको जानेंगे ही नहीं तो आपको काम कैसे मिलेगा। इसलिए अपना नेटवर्क मजबूत करना आपका पहला कदम होना चाहिए।

पोर्टफोलियो बनाएं

अब आप जो भी काम कर रहे हैं, उसके अनुसार अपना एक पोर्टफोलियो भी बना लेंगे तो बेहतर रहेगा। इससे होगा क्या कि आपका काम लोगों को दिखेगा और वे उसके अनुसार आपसे संपर्क भी करेंगे।

सर्टिफिकेट लें

आपको अपने काम के अनुसार सही सर्टिफिकेट भी लेना चाहिए। ऊपर हमने आपको बताया कि आप ग्लो एंड लवली कंपनी से फ्री में ऑनलाइन कोर्स कर सकते हैं तो यह कंपनी ऑनलाइन सर्टिफिकेट लेने में भी सहायता करती है। इसके लिए आपको उनके प्लेटफार्म पर उपलब्ध टेस्ट देना होगा और उसे पास करने पर आपको सर्टिफिकेट दिया जाएगा।

अपने काम का रिजल्ट दिखाएं

लोगों को वही लोग पसंद आते हैं जिनका रिजल्ट शानदार होता है। ऐसे में आपने जिन जिन लोगों के लिए काम किया है और उससे उन्हें कितना लाभ हुआ है, यह भी आप और लोगों को बताएं। जब लोगों को दिखेगा कि आपके साथ काम करने में उनका भी लाभ हो सकता है तो बेशक वे आपके साथ काम करना चाहेंगे।

तो यह थी स्टॉक मार्केट में काम करने के लिए जरुरी टिप्स (Stock market me career kaise banaye)। अब यदि आप भी इसमें अपना करियर बनाने को इच्छुक हैं तो हमारी दी गई सभी बातों पर आज से ही काम करना शुरू कर दें।

अन्य संबंधित लेख:


लविशा बंसल
मैं 10 वर्षों से विभिन्न विषयों पर लिख रही हूँ जिसमें मुख्य महिलाओं तथा स्वास्थ्य से जुड़े विषय होते हैं। राजस्थान की धरती से हूँ और हिंदी भाषा की प्रेमी।

Share the Article :