क्या आप एक सफल फोटोग्राफर बनना (Photography me career kaise banaye) चाहते हैं और उसके लिए जानकारी लेना चाह रहे हैं!! यदि ऐसा है तो आज के इस लेख में हम आपको उसी के बारे में ही बताने वाले हैं। अब अगर हम आज का समय देखें तो हर जगह आपको तरह तरह की फोटोज दिखाई देंगी। फिर चाहे वह बड़ी से बड़ी कंपनियां हो या कोई बिज़नस का विज्ञापन।
उदाहरण के तौर पर ग्लो एंड लवली कंपनी अपने प्रोडक्ट्स से जुड़ी फोटोग्राफ और उसके इफेक्ट्स दिखाती है तो वहीं सैमसंग कंपनी आपको अपने मोबाइल की फोटो दिखाती है। इसी तरह हर जगह फोटोज का बोलबाला होता है, फिर चाहे वह किसी प्रोडक्ट की हो या लोगों की या किसी इवेंट इत्यादि की।
ऐसे में यदि आप फोटोग्राफी में अपना करियर बनाने को इच्छुक (Photography me apna career kaise banaye) हैं तो आज हम आपको इसके बारे में शुरू से लेकर अंत तक संपूर्ण जानकारी बताने वाले हैं। चलिए शुरू करते हैं।
फोटोग्राफी में करियर बनाना कोई ज्यादा कठिन कार्य नहीं है, बस आपकी इसमें रुचि होनी चाहिए और अपना लक्ष्य पता होना चाहिए। उसके बाद एक सही कोर्स की सहायता से और बढ़िया फोटोग्राफी करके आप इस क्षेत्र में बहुत आगे तक जा सकते (Photography me kya hota hai) हैं।
ऐसे में फोटोग्राफी में आगे बढ़ने के लिए आपको किन किन बातों का ध्यान रखने की आवश्यकता है और इसके लिए आपको अभी से क्या कुछ करना चाहिए, इसके बारे में भी जान लेते हैं।
सबसे पहले तो आपको फोटोग्राफी में अपनी रुचि को जानने की आवश्यकता है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि फोटोग्राफी में भी कई तरह के सेक्टर होते हैं। कोई प्रोडक्ट फोटोग्राफर होता है तो कोई फैशन इंडस्ट्री या न्यूज़ इंडस्ट्री का फोटोग्राफर, कोई शादियों में फोटोग्राफी करता है तो कोई अन्य इवेंट में। इसलिए सबसे पहले अपनी रुचि को जाने और उसके बाद आगे बढ़ें।
अब जब आपने फोटोग्राफी में अपनी रुचि को जान लिया है तो उसके बाद बारी आती है फोटोग्राफी में कोर्स को किए जाने की। इसके लिए आपको ऑनलाइन व ऑफलाइन कई तरह के कोर्स मिल जाएंगे। विश्व प्रसिद्ध कंपनी ग्लो एंड लवली के द्वारा भी फोटोग्राफी के ऊपर घर बैठे ऑनलाइन फ्री कोर्स की सुविधा दी जा रही है। ऐसे में आप अपनी टाइमिंग के अनुसार इस कोर्स को कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Free Career Counselling
फोटोग्राफी में करियर बनाना है तो उसके लिए आपको अच्छी गुणवत्ता का कैमरा, उसको हैंडल करने के अन्य उपकरण इत्यादि भी खरीदने होंगे। इसलिए आप इस पर अच्छे से रिसर्च करें, किसी अनुभवी फोटोग्राफर से मदद लें और उसके बाद ही इसकी खरीदारी करें।
फोटोग्राफी में करियर बनाना है तो इसमें आपको टेक्निकल जानकारी भी साथ के साथ ले लेनी चाहिए। आज के समय में बिना टेक्निकल जानकारी के किसी भी क्षेत्र में सफल होना बहुत ही मुश्किल हो जाता है। इसलिए हम आपको परामर्श देंगे कि आप फोटोग्राफी का कोर्स करने के साथ-साथ उसमें क्या कुछ टेक्निकल पहलुओं पर ध्यान देना होता है, उसके बारे में पता कर लें।
आप फोटोग्राफी का कोर्स करने और उसमें निरंतर सीखते रहने के साथ साथ प्रैक्टिकल भी करते रहें। किसी भी चीज़ को सीखकर उसे असली में करने पर बहुत कुछ नया सीखने को मिलता है। इसलिए फोटोग्राफी में अलग अलग तरह की फोटोज को खींच कर आप इसमें अपना करियर जल्दी आगे तक लेकर जा सकते हैं।
अब जो फोटोज आपने खींची है, उसके आधार पर अपना एक सुंदर सा पोर्टफोलियो भी तैयार कर लेंगे तो इससे आपको काम मिलने में देर नहीं होगी। आपने अपने हिसाब से जो भी बेस्ट फोटोज ली है, उन्हें कलेक्ट करके एक अच्छा सा पोर्टफोलियो तैयार कर लीजिए।
इसे भी पढ़ें: Career Options In India
साथ के साथ आपको एक काम और करना है और वह है फोटोग्राफी के क्षेत्र से जुड़े लोगों के साथ अपने नेटवर्क को मजबूत करना और उसे आगे बढ़ाना। इसके लिए आपको ऑनलाइन तरीके से लोगों के साथ कनेक्ट करना होगा, उनसे कुछ ना कुछ सीखते रहना होगा और वही लोग आगे चलकर आपकी बहुत सहायता करेंगे।
धीरे धीरे आप देखेंगे कि लोगों को आपकी फोटोग्राफी पसंद आने लगेगी और वे आपके बारे में और लोगों को भी बताएँगे। इससे जिन लोगों को फोटोग्राफी करवाने की जरुरत होगी, वे आपसे अपने आप ही संपर्क करेंगे। आप शुरुआत में ज्यादा पैसे ना लें और कम पैसों में ही उनका काम कर दें। ऐसा करने से आपको जल्द ही एक नई पहचान मिल जाएगी और काम आगे बढ़ने लगेगा।
आज के समय में सोशल मीडिया का रोल हर क्षेत्र में है। हर कोई वहाँ उपलब्ध है और इसे प्रतिदिन उपयोग में भी लेता है। ऐसे में आपको भी सोशल मीडिया का सहारा लेकर अपने फोटोग्राफी के करियर को आगे तक लेकर जाना है। इसके लिए आप अपने नाम से या किसी ब्रांड के नाम से वहाँ पर प्रोफाइल बनाएं और उस पर अपनी फोटोज को अपलोड करते रहें।
अब आपका अगला और अंतिम कदम होगा अपने ब्रांड को और ज्यादा मजबूत करना ताकि लोगों के बीच आपकी एक अलग पहचान बन सके। इसके लिए आप हर दिन कम से कम दो से तीन फोटोज उस पर अपलोड करें, लोगों के साथ अपने ब्रांड के नाम से संपर्क करें, इत्यादि। इससे आपके ब्रांड को और मजबूत करने में मदद मिलेगी।
इसी के साथ ही आपको समय समय पर अपना परिक्षण करते रहने की आवश्यकता (Photography me career kaise banaye) है। इसके लिए भी आप ग्लो एंड लवली कंपनी के ऑनलाइन टेस्ट सीरीज का लाभ उठा सकते हैं। इस टेस्ट को सफलतापूर्वक पास करने पर आपको एक सर्टिफिकेट दिया जाएगा जो आपके फोटोग्राफी के करियर में बहुत सहायक सिद्ध होगा।
इसे भी पढ़ें: Career Assessment Test Free