मिस यू स्टेटस | मिस यू मेसेज | Miss You Quotes In Hindi

अक्सर हम किसी के साथ होते हुए भी अकेले हो जाते (Miss You Status In Hindi) हैं और फिर वो हमे छोड़कर चले जाते हैं। ऐसे में जब उनकी याद सताती हैं तब कहीं ना कहीं से हम उनको यह बताना या जताना चाहते हैं। ऐसे में सीधे शब्दों में उन्हें समझाने से अच्छा यदि हम स्टेटस या शायरी के माध्यम से उन्हें अपने दिल की बात (Miss U Quotes In Hindi) कहेंगे और बताएँगे कि हम उन्हें बहुत मिस कर रहे हैं तो यह बात उनके दिल को छू सकती है।

इसके लिए हम मिस यू स्टेटस या मिस यू शायरी का सहारा ले सकते (Missing Someone Quotes In Hindi) हैं और उन तक अपनी बात परफेक्ट तरीके से पहुंचा सकते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आये हैं स्पेशल मिस यू स्टेटस इन हिंदी

मिस यू स्टेटस इन हिंदी (Miss You Quotes In Hindi)

#1. हमे क्या पता था आये हो तुम कुछ लम्हो के लिए ही,

पता होता तो उन लम्हो को आने ही न देते।

रह लेते हम उन लम्हो के बिना भी,

कम से कम उन लम्हो के बाद ये सूनापन तो न आता।

#2. मान लेते हैं कि सब गलतियाँ हमसे हुई,

लेकिन छोर कर तो तुम चले गए न।

कहा था हमने शुरू में ही कि

नादान हैं हम और गलतियाँ भी कर बैठेंगे,

लेकिन तुम तो समझदार थे न।

#3. चलो एक बार फिर से मिलते है अजनबी बनकर,

मैं तुम्हारा हाल पूछुंगा, तुम मेरा नाम पूछना।

Miss U Status In Hindi

#4. क्या कहा? मुझे संभालने आये हो।

चलो संभालो फिर और जब ख़ुद संभल जाओ तो एक बार मुझे बिखेर जरूर जाना,

शायद किसी को फिर मुझे संभालना हो।

#5. हंसती आंखों में झांककर देखो,

कोई आंसू कही छुपा होगा।

#6. उसने जी भर के मुझको चाहा था

और फिर जी ही भर गया उसका।

Heart Touching Miss U SMS In Hindi

#7. तुम्हें भूलने का सामर्थ्य नहीं है मुझमें...

और न पाने का भाग्य लेकर जन्मा हूँ!

#8. आज भी इंतज़ार हैं उस तन्हां रात में उस शख्स का,

जो कहता था तुमसे बात ना हो तो मुझे नीद नही आती।

#9. एक मुद्दत से तिरी याद भी आई न हमें 

और हम भूल गए हों तुझे ऐसा भी नहीं।

Missing Love Quotes In Hindi

#10. यादें तुम्हारी काँच के टुकड़े..

मेरा इश्क़ नंगे पैर।

#11. अकेले तो हम पहले भी जी रहे थे,

क्यों तन्हा से हो गए है तेरे जाने के बाद।

#12. नींद भी क्या ग़ज़ब की चीज़ है...

आ जाए तो सब भुला देती है..

ना आए तो सब याद दिला देती है…

Status For Missing Someone In Hindi

#13. न जाने कितनी रातों की नींद ले गया वो..

जो पल भर मोहब्बत जताने आया था!!

#14. कुछ जरूरतें थी उसकी मुझसे ज्यादा..

मुझे लिया 'पूरा' और लौटाया 'आधा'!!

#15. थोड़ी हिम्मत रखो या अश्कों को बह जाने दो..

मोहब्बत में सब्र है, इश्क़ एकतरफा तो रह जाने दो!!

Miss Karne Wala Status

#16. वो छोड़ गए हमे अब बवाल क्या करें,

खुद की ही पसंद थी अब सवाल क्या करें।

#17. रुलाने में अक्सर उन्हीं लोगों का हाथ होता हैं,

जो कहते हैं कि तुम हँसते हुए बहुत अच्छे लगते हो।

#18. कितनी झूठी होती हैं मोहब्बत की कसमे,

देखों तुम भी जिंदा हो, मैं भी जिंदा हूँ….!!

Missing Quotes In Hindi

#19. दुनिया में भीड़ बढ़ती जा रही हैं,

और लोग अकेले होते जा रहे हैं।

#20. प्रतीक्षा इतनी भी नहीं होनी चाहिए,

कि मिलने का मोह ही समाप्त हो जाए।

अन्य संबंधित लेख:


लविशा बंसल
मैं 10 वर्षों से विभिन्न विषयों पर लिख रही हूँ जिसमें मुख्य महिलाओं तथा स्वास्थ्य से जुड़े विषय होते हैं। राजस्थान की धरती से हूँ और हिंदी भाषा की प्रेमी।

Share the Article :