“जब हर नौकरी के लिए अनुभव मांगा जाए, तो कोई अपना पहला अनुभव कैसे हासिल करे?”
यह प्रश्न हर उस व्यक्ति के दिमाग में उठता (Bina experience ke job kaise paye) है जो अपनी पढ़ाई पूरी करने या डिग्री लेने के बाद नौकरी के लिए आवेदन कर रहा होता है। आज के समय में ज्यादातर सभी बड़ी कंपनियां और अब तो छोटी कंपनियां भी अपने यहाँ लोगों को काम पर रखने के लिए उनके अनुभव के बारे में पूछ रही है।
ऐसे में आप भी यदि इसी दुविधा में पड़े हुए हैं कि बिना नौकरी किए आप अपना अनुभव कैसे दिखा सकते (Pehli naukri kaise paye) हैं तो हम हैं ना। हम आपकी हर समस्या का समाधान करने ही तो यहाँ आए हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको इसी के बारे में ही बताने वाले हैं कि आखिरकार बिना अनुभव या एक्सपीरियंस के भी एक अच्छी नौकरी या जॉब कैसे ली जा सकती है। चलिए जानते हैं।
दुनिया बहुत तेजी के साथ बदल रही है और मुख्य तौर पर महिलाओं के लिए। पहले के समय में महिलाएं केवल घर का काम ही संभालती थी जो सही भी था लेकिन आज महिलाएं हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही (Naukri kaise paye) हैं। फिर चाहे वह फैशन या ब्यूटी की कंपनियां जैसे कि ग्लो एंड लवली हो या टेक्नोलॉजी बेस्ड कंपनियां जैसे कि एचसीएल या टाटा हो या राजनीति या न्यूज़।
ऐसे में महिलाओं और फ्रेशर्स के सामने यही सबसे बड़ी चुनौती होती है कि यदि उन्हें शुरूआती तौर पर एक अच्छी नौकरी चाहिए और अगर वहाँ अनुभव को महत्व दिया जा रहा है तो इस समस्या से वे कैसे (Bina experience ke job kaise paye) निपटें। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स या गुप्त रहस्य देने जा रहे हैं जो आपके बहुत ही काम आने वाले हैं। चलिए एक-एक करके इस समस्या का समाधान करने के तरीकों के बारे में जानते हैं।
सबसे पहले तो आपको जो काम करना है वह है अपनी स्किल्स को पहचानना। हर कोई किसी ना किसी काम में बहुत अच्छा होता है तो किसी में बुरा। ऐसे में आपको यह पहचानने की आवश्यकता है कि आप अपनी पढ़ाई से संबंधित किस तरह के काम को औरों से बेहतर तरीके से और जल्दी कर सकते हैं। एक बार आपने यह काम कर लिया तो आपका आधा काम तो यहीं पर ही समाप्त हो जाएगा।
यह एक बहुत ही जरुरी स्टेप है जिसे आपको स्किप नहीं करना चाहिए। आज के समय में यदि आपको बाकियों से आगे निकलना है या उनसे दो कदम आगे रहना है तो जो स्किल आपको आती है, उसके बारे में अपडेटेड रहना बहुत ही आवश्यक हो जाता है। आप चाहें तो ग्लो एंड लवली कंपनी के ऑनलाइन फ्री कोर्स के साथ जुड़ सकते हैं।
जब हमने इनकी वेबसाइट विजिट की तो हमें आश्चर्यजनक रूप से एक से बढ़कर एक कोर्स मिले, वह भी बिलकुल फ्री। कहने का अर्थ यह हुआ कि आप इनकी वेबसाइट पर जाकर घर बैठे ही कोर्स कर सकते हैं और वह भी एकदम फ्री। यह अवसर केवल महिलाओं के लिए ही उपलब्ध है। ऐसे में आपके लिए यह बहुत ही काम आने वाला है।
जो लोग काम कर चुके हैं, ऐसे में उनका फोकस अपने रिज्यूमे में अपने अनुभव के बारे में लिखना होता है लेकिन तब क्या हो, जब आपने कहीं पर काम ही ना किया हुआ हो और यह आपकी पहली नौकरी के लिए आवेदन हो। ऐसे में आपको निराश होने की बजाए, अपनी स्किल्स व स्ट्रेंथ पर ध्यान देना चाहिए। आप रिज्यूमे में अपने अनुभव की जगह आप क्या कुछ कर सकते हैं, सीख सकते हैं, आप किस काम में अच्छे हैं, इत्यादि को मेंशन करने पर ध्यान देंगे तो ज्यादा सही रहेगा।
अब आपने कॉलेज में पढ़ने के दौरान कई तरह के काम किए होंगे और कई तरह की कल्चरल एक्टिविटी या अन्य गतिविधियों में भाग लिया होगा। ऐसे में आप अपने काम को दिखाएं, उसका एक पोर्टफोलियो बनाएं। साथी ही आपने कहीं से इंटर्नशिप भी की होगी या कॉलेज के आखिरी वर्ष में किसी प्रोजेक्ट पर काम किया होगा। तो आपने उसे कैसे किया, क्या लक्ष्य हासिल किए, इसके बारे में एक सैंपल वर्क या फाइल अवश्य बनाएं।
आज के समय में यदि आपके बेहतर कनेक्शन नहीं है तो आपको अच्छी नौकरी मिलने की संभावना बहुत कम हो जाती है। अधिकतर कंपनियां उन लोगों को ज्यादा महत्व देती है जो उनकी कंपनी में काम कर रहे कर्मचारी के द्वारा सजेस्ट किए जाते हैं। ऐसे में आप अपने कॉलेज के सीनियर, अपने टीचर या कॉलेज स्टाफ या परिवार में कोई अच्छी कंपनी में नौकरी कर रहा है तो उनसे कनेक्शन बनाएं।
अब बात करते हैं कि आप कहाँ पर और कैसे अपनी पहली नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। तो इसके लिए भी कुछ मंच हैं जहाँ आप अपना आवेदन दे सकते हैं, जैसे कि:
जॉब फेयर: भारत के दिल्ली, मुंबई, जयपुर जैसे बड़े शहरों में समय समय पर जॉब फेयर लगते रहते हैं जहाँ पर कोई भी आकर नौकरी के लिए आवेदन कर सकता है। ऐसे में आप इस पर नज़र बनाए रखें।
ऑनलाइन पोर्टल: आज के समय में कई तरह के ऑनलाइन पोर्टल उपलब्ध हैं जहाँ आप नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। उदाहरण के तौर पर Naukri, Linkedin, Shine इत्यादि।
कंपनियों की वेबसाइट: यदि आपकी नज़र में कुछ चुनिंदा कंपनियां हैं जहाँ आप काम करना चाहते हैं तो उनकी वेबसाइट को बुकमार्क करके रखें। आप हर दिन चेक करें कि उनके यहाँ किस चीज़ की भर्ती निकली है और अपनी पसंद के अनुसार उसमें आवेदन दें।
रेफरल: इसके बारे में तो हमने आपको ऊपर कनेक्शन वाले पॉइंट में बता ही दिया है। तो आपको अपने कनेक्शन वाले लोगों को अपना रिज्यूमे भेजना चाहिए और उन्हें कहना चाहिए कि यदि उनकी नज़र में आपके लायक कोई अच्छी नौकरी हो तो वे आपका रिज्यूमे वहाँ फॉरवर्ड कर दें।
कॉलेज: आपने जिस भी कॉलेज से अपनी पढ़ाई की है वहाँ के नौकरी देने वाले डिपार्टमेंट से संपर्क साधें, उनसे कहें कि आप नौकरी करना चाहते हैं और वे आपको अपने कॉलेज में आ रही कंपनियों की प्लेसमेंट में बैठने दें।
तो कुछ इस तरह से आप बिना अनुभव के भी नौकरी ले सकते (Bina experience ke job kaise paye) हैं। साथ ही आपको समय समय पर अपनी स्किल्स का टेस्ट भी लेते रहना चाहिए। उसके लिए भी आप ग्लो एंड लवली कंपनी के ऑनलाइन टेस्ट को दे सकते हैं। इसे सफलतापूर्वक पास करने पर आपको एक सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा जो आपकी जॉब में बहुत काम आएगा।
इन्हें भी पढ़ें: