Amazon से पैसे कैसे कमाए? जानिए कैसे आप घर बैठे अमेज़न से पैसे कमा सकती हैं

एक सर्वे के अनुसार भारत में अभी ई-कॉमर्स बिजनेस 16 अरब डॉलर का है लेकिन अगले चार सालों में इसके चार गुना अधिक होने की संभावना है। पिछले कुछ सालों में ई-कॉमर्स वेबसाइटस ने पूरी दुनिया में तहलका मचा रखा (How To Earn Money From Amazon In Hindi) है। इन्ही में से एक है अमेज़न।

अमेज़न का नाम आज घर-घर में जाना जाता है। ‘अपनी दुकान’ कहे जाने वाला अमेज़न एक इंटरनेशनल लेवल का ई-कॉमर्स प्लेटफार्म है। जहां पर आप इंटरनेट के माध्यम से घर बैठे दुनिया भर का सामान खरीद सकते हैं। आज के समय में रोजाना लाखों लोग अमेज़न के माध्यम से सामान खरीदते हैं। यही कारण है कि इस प्लेटफार्म का मालिक दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों (Amazon Se Paise Kaise Kamaye) में से एक है।

आप यह तो जानते हैं कि अमेज़न के माध्यम से आप पैसे खर्च कर के शॉपिंग कर सकते (Amazon Affiliate Se Paise Kaise Kamaye) हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि अमेज़न पैसे कमाने में भी आपकी मदद कर सकता है?

Amazon से पैसे कैसे कमाए? (Amazon Se Paise Kaise Kamaye)

जाने कैसे आप हस्तशिल्प/हैंडीक्राफ्ट के माध्यम से अमेज़न पर ऑनलाइन पैसे कमा सकती हैं (Jaane kaise aap hastshilp/handycraft ke madhym se amazon par online kaise kama skti hain)

अमेज़न केवल खरीदारी का ही नहीं बल्कि अपने उत्पादों को बेचने का भी विकल्प देता है। अगर आप में कोई हुनर है जैसे आप हैंडीक्राफ्ट/हस्तशिल्प बना सकती हैं तो आप अमेज़न पर उसे बेच कर पैसे भी कमा सकते हैं। आज हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे। आपको बस उनका पालन करना है और इसके बाद आप आसानी से अपनी अलग पहचान बना सकती हैं।

Amazon Shopping Site से पैसा कैसे कमाए

अमेज़न पर बनाएं अकाउंट (Amazon Par Bnayen Account)

  1.  पैन कार्ड
  2.  GST नंबर
  3.  इमेल आइडी
  4.  पहचान पत्र
  5.  मोबाइल नंबर 
  6.  बैंक अकाउंट

  1.   अपना नाम
  2.    मोबाइल नंबर
  3.    ईमेल ID 
  4.    पासवर्ड

           (ध्यान रहे आप अपनी सही जानकारी और फोन नंबर ही इसमें डालें)

  1.  अपने बिजनेस का नाम
  2.  अपना पूरा पता
  3.  स्टोर का नाम
  4.  टैक्स के बारे में जानकारी 

            (आपके पास टैक्स आइडेंटिफिकेशन नंबर होना आवश्यक है)

प्रोफाइल बनाने के बाद कैसे करें शुरुआत (Amazon Par Profile Bnaane Ke Baad Kaise Kren Shuruat)

अमेज़न में उत्पादों को बेचना बहुत ही आसान है। यही नहीं, अपने उत्पादों की लिस्टिंग के लिए कोई शुल्क नहीं देना होता लेकिन जब आपका उत्पाद बिक जाता है तो अमेज़न शुल्क लेता है। हर उत्पाद के लिए अलग-अगल शुल्क लिया जाता है। प्रोफाइल बनाने के बाद आपको निम्नलिखित चरणों को पूरा करना है:

(1) पहला चरण: रजि‍स्‍ट्रेशन के बाद आप अपने प्रोडक्ट को एक-एक कर के या एक साथ लिस्ट में डाल सकते हैं। इसके लिए आप एक वेब टूल का प्रयोग करेंगे। लिस्ट करने के साथ ही आपके उत्पाद बिकने के लिए तैयार हैं।

अपने उत्पाद के नाम के साथ-साथ आपको इसमें उनकी तस्वीरें और विस्तृत जानकारी डालनी है। ताकि ग्राहक आपके उत्पाद के बारे में अच्छे से जान पाएं और उन्हें खरीदने में मदद मिले।

(2) दूसरा चरण: आपके उत्पाद उन ग्राहकों को देखने को मिलेंगे जो अमेज़न का प्रयोग करते हैं। आपके उत्पाद पसंद आने के बाद वो उन्हें ऑर्डर करेंगे। ऑनलाइन भुगतान या कैश ऑन डिलीवरी के विकल्प के माध्यम से वो आपके उत्पाद को खरीद लेंगे। 

(3) तीसरा चरण: इसके बाद तीसरा चरण है उत्पाद को ग्राहक तक पहुंचाना। इसके लिए आप अमेज़न की फुलफि‍लमेंट सर्वि‍स और अमेजन ईजी शि‍प को चुन सकते हैं या खुद भी कस्टमर तक उत्पाद पहुंचा सकते हैं।

उत्पाद ग्राहक तक पहुँचने और पेमेंट आने के बाद ग्राहक को कुछ दिन का समय दिया जाता है कि वो उस उत्पाद को पसंद न आने पर वापस कर सके या उसे बदल सके। अगर आपके उत्पाद को वापस कर दिया जाता है या किसी अन्य उत्पाद से बदल दिया जाता है तो आपको अमेज़न कोई पैसा नहीं देगा।

(4) चौथा चरण: लेकिन अगर उत्पाद ग्राहक को पसंद आ जाता है तो निर्धारित समय के बाद अमेज़न उत्पाद में से अपनी फीस काट लेगा। बाकी का पैसा आपके बैंक अकाउंट में आ जायेगा। हर उत्पाद के लिए अमेज़न की फीस अलग-अलग है। इसकी पूरी जानकारी आपको अमेज़न की वेबसाइट पर मिल जायेगी।

डिलीवरी के विकल्प (Amazon Par Delivery Ke Vikalp)

अमेज़न में आप दो तरीकों से अपने उत्पाद की डिलीवरी कर सकते हैं:

अमेज़न की सबसे बड़ी खासियत यह भी है कि इसमें आपको अपने ग्राहकों से खुद डील नहीं करनी होती। इस साइट पर रजिस्टर कर के आप अपने उत्पादों को देश भर के लोगो तक पहुंचा सकते हैं और अपने कारोबार को बढ़ा सकते हैं। यही नहीं, प्रॉफिट के अनुसार आप अपने उत्पादों की कीमत भी कम या ज्यादा कर सकते हैं।

अमेज़न एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम (Amazon Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए)

अमेज़न पर एक और तरीका है जिसके माध्यम से आप पैसा कमा सकते हो और वो है "अमेज़न एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम"। इसमें आप अमेज़न में उपलब्ध उत्पादों का प्रमोशन करते हैं और जब कोई ग्राहक इस एफिलिएट लिंक से कोई उत्पाद खरीदता है तो आपको कमीशन मिलती है। 

इस तरीके के लिए आप अपने सोशल मीडिया का भी प्रयोग कर सकते हैं। अगर आपके पास कोई वेबसाइट या App है तो यह आपके लिए सोने पर सुहागे की तरह है। अपनी वेबसाइट या App पर उत्पादों का प्रमोशन कर के आपको बहुत लाभ हो सकता है।

इस तरीके के लिए सबसे पहले आपको अमेज़न एफिलिएट साइट को ज्वाइन करना होगा। वहां से आप किसी भी उत्पाद का लिंक अपनी सोशल मीडिया, वेबसाइट या app में डाल सकते हैं। अमेज़न एफिलिएट प्रोग्राम का हिस्सा बनने के लिए आपको सबसे पहले अमेज़न पर अकाउंट बनाना होगा।

  1. पेयी नेम-- इसमें आपको अपना नाम लिखना है
  2. एड्रेस -आपका पता
  3. सिटी- शहर
  4. स्टेट-राज्य
  5. पोस्टल कोड
  6. कंट्री- देश
  7. फ़ोन नंबर
  8. द पेयी लिस्टेड अबोव- इस विकल्प को सेलेक्ट करें।
  9. फॉर U.S पर्पस  – इसमें नो को टिक करें
  1. आपके स्टोर की ID
  2. अगला विकल्प your website list और your mobile app list है जिसे आपको इस तरह से भरना है।
  3. about - जिसमे आपको अपनी साइट और app के बारे में लिखना है।
  4. Premier Topic - इसमें आपको अपनी साइट के बारे में बताना है।
  5. Secondary Topic - इसमें भी आपको अपनी साइट के बारे में बताना है।
  6. Amazon Items – जिस चीज़ों को आप सेल करना चाहते हैं, इसकी श्रेणी को चुने।
  7. Select Premier – इस पर क्लिक करके आपको कंटेंट और वेबसाइट भी सेलेक्ट करनी है

वेबसाइट सेलेक्ट करने के बाद नीचे की डिटेल आप इस तरह से भरेंगे।

  1. Drive Traffic – इसमें आपको Seo, Blogs और सोशल मीडिया आदि तरीकों पर क्लिक करना है।
  2. Generate Income – इसमें आपको अपनी वेबसाइट या जो भी तरीका आप चुन रहे हैं वो किस माध्यम से पैसे कमाती है उसे सेलेक्ट करना है।
  3. Build Link – इसमें आपको Html Editors चुनना है।
  4. Visitors – आपकी वेबसाइट या ब्लॉग में कितने विज़िटर्स है यह बताएं ।
  5. Joining Region – इसमें आप Other विकल्प को चुने।
  6. About Us - कुछ भी चुन लें।
  7. Type The Character In The Above Image - नीचे दी गयी तस्वीर में लिखे अंको या शब्दों को लिखें 
  8. Contract Terms – Agree विकल्प को चुने।
  9. Finish Button – सब कुछ भरने के बाद फिनिश पर क्लिक कर दें।

जो भी व्यक्ति इस लिंक पर क्लिक करेगा या उस उत्पाद को खरीदेगा, उसके आपको पैसे मिलेंगे। हर उत्पाद का अलग-अलग रेट होगा और इस बारे में पूरी जानकारी आपको अमेज़न में मिल जायेगी। इस तरीके में न तो आपको खुद के किसी उत्पाद की जरूरत है न ही आपको अधिक कुछ करना है। इन आसान स्टेप्स का पालन करना है और इससे आप कमीशन के रूप में आप मोटी रकम कमा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:


अनु शर्मा
अनु शर्मा पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं लेकिन ब्लोग्स लिखने में उनकी खास रूचि है। हर पल कुछ सीखने की चाहत के साथ वो कई वेबसाइट्स के साथ काम कर चुकी हैं। फैशन, सेहत और आध्यात्मिकता जैसे विषय उनकी विशेषता है। हिमाचल प्रदेश से सम्बन्ध रखने के कारण प्रकृति उन्हें अधिक आकर्षित करती है।

Share the Article :