क्या आप कंटेंट क्रिएटर बनने का सोच रही हैं!! यदि ऐसा है तो आज ही Glow Up Academy by Glow and Lovely #ApniRoshniBaaharLa से अपनी यात्रा को शुरू करें।
आपने यह अब तक बहुत लोगों के मुहं से सुन लिया होगा कि समय बहुत तेजी के साथ बदल रहा है लेकिन उससे भी बहुत अधिक तेजी के साथ तकनीक बदल रही है। अब इस तकनीक के इतने तेजी से बदलते स्वरुप के पीछे सबसे बड़ा जिसका हाथ है वह है एआई (AI is good or bad in Hindi)। कुछ वर्षों पहले तक इक्का दुक्का लोगों ने ही इस एआई का नाम सुन रखा होगा और आज के समय में इक्का दुक्का लोग ही ऐसे होंगे जिन्होंने इस तेजी से बढती तकनीक एआई का नाम ना सुना हो।
वह इसलिए क्योंकि यह तकनीक केवल मोबाइल या कंप्यूटर तक ही सीमित नहीं है, बल्कि अब यह उससे बाहर निकल कर हर तरह की नौकरी में घुस चुकी है और हर तरह का काम करने में सक्षम होती जा रही है। फिर चाहे वह अस्पताल में जटिल से जटिल ऑपरेशन करना हो या मूवीज में एक्टर या एक्ट्रेस की भूमिका निभानी हो, होटल में खाना सर्व करना हो या फैशन शो में रैंप वॉक करनी हो।
ऐसे में बहुत लोग एआई के बढ़ते हुए दायरे को लेकर ना केवल आशंकित हैं बल्कि डरे भी हुए हैं। ऐसे में हमारा यह लेख उन्हीं लोगों को ध्यान में रखकर लिखा गया है। आज हम आपको बताएँगे कि एआई आपके लिए एक मौका है या खतरा। चलिए जानते हैं।
पहले तो हम आपको यह स्पष्ट कर दें कि एआई केवल एक तकनीक है और बेशक यह तकनीक की दुनिया में अभी तक का उत्कृष्ट नमूना है जिसने वर्तमान स्वरुप और नौकरियों के परिदृश्य को बदल कर रख दिया है। निश्चित तौर पर यह आगे चलकर समूची कंपनियों के काम करने के तरीके, नौकरी करने के तरीके इत्यादि हर किसी चीज़ को बदल कर रख (AI is good or bad in Hindi) देगा।
ऐसे में यह आपके लिए एक अवसर भी हो सकता है और खतरा भी। वह इसलिए क्योंकि यदि आप बदलते परिवेश के साथ स्वयं भी बदलते चले जाएंगे तो अवश्य ही एआई आपके लिए एक आपदा नहीं बल्कि एक सुनहरे अवसर में बदल सकती (AI is dangerous for human in Hindi) है। वहीं यदि आप यूँ ही आगे बढ़ते रहेंगे और स्वयं में कोई बदलाव नहीं लाएंगे तो यह आपके जीवन को बर्बाद करके रख देगी।
अब सबसे पहले बात करते हैं कि किस तरह से आप इस तेजी से विकसित होती तकनीक को अपना भविष्य संवारने में लगा सकते हैं। इसके लिए सबसे पहला काम जो आपको करना है, वह है अपनी स्किल्स में सुधार करना अर्थात अपने आप को अपस्किल करना। इसे सरल शब्दों में समझाया जाए तो आप अभी जिस भी चीज़ में काम कर रहे हैं, आपको उसमें और नई नई चीज़े सीखनी है।
उदहारण के तौर पर अभी हाल ही में एक दक्षिण भारतीय मूवी आई है जिसका नाम 3BHK है। इसमें मुख्य कलाकार वर्षों से अपने मालिक के लिए बही खाते का काम करता है लेकिन समय के साथ साथ कंप्यूटर आ जाता है और उसे सब बही खाते का काम उसमें करने को कहा जाता है। शुरू में वह हिचकता है लेकिन धीरे धीरे वह टैली सीख लेता है और उसका काम बन जाता है।
ऐसे में आप भी अपने आप को अपस्किल (AI is good for future in Hindi) करें। इसके लिए जब हमने ऑनलाइन रिसर्च की तो पाया कि विश्व प्रसिद्द कंपनी ग्लोअप अकैडमी के द्वारा ऑनलाइन फ्री कोर्स की सुविधा दी जा रही है। इसे आप अपने घर बैठे अपने समयनुसार कभी भी कर सकते हैं। साथ ही कोर्स को सफलतापूर्वक पूरा करने पर आपको एक सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। है ना मजेदार बात।
यहाँ आप यह भी जान लें कि वर्तमान समय में कौन सी नौकरियां या किस क्षेत्र में नौकरियों की गति सबसे तेज है। ताकि आप उसी के अनुसार ही अपनी तैयारी शुरू कर सकें।
बिग डाटा स्पेशलिस्ट: 40 प्रतिशत
एआई और मशीन लर्निंग: 39 प्रतिशत
फिनटेक इंजीनियर: 30 प्रतिशत
सॉफ्टवेयर व ऐप डेवलपर: 30 प्रतिशत
यह 4 क्षेत्र हैं जिनमें बहुत तेज गति के साथ नौकरियां बढ़ रही हैं। हालाँकि इनके आलावा भी बहुत ऐसे क्षेत्र हैं जिनमें नौकरियां बढ़ रही हैं।
अब हमने एआई से मिलने वाले विभिन्न मौकों के बारे में तो बात कर ली है लेकिन यह कब आपके लिए खतरा बन सकती है। तो इसका सबसे बड़ा कारण है कि आप कुछ नया नहीं सीखते हैं और सोचते हैं कि आपकी नौकरी यूँ ही बनी रहेगी। ऐसे में यह आपकी नौकरी तो खाएगी ही और आपको कहीं और काम करने लायक भी नहीं (AI is dangerous for human in Hindi) छोड़ेगी।
अब इसका एक प्रमुख कारण है कि अधिकतर आईटी कंपनियों ने जनरेटिव एआई का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। पहले कंपनियों ने ऑटोमेशन का इस्तेमाल करना शुरू किया था लेकिन अब जनरेटिव एआई की मदद से काम और भी तेजी के साथ और कम कॉस्टिंग में होने लगे हैं। दूसरा बड़ा कारण है कि अधिकांश कर्मचारी एआई के बढ़ते उपयोग के कारण आत्म-विश्वास की कमी महसूस करते हैं।
एक डाटा के अनुसार आज के समय में लगभग 92 प्रतिशत भारतीय कंपनियां एआई को अपनी प्राथमिकता बना चुकी हैं और उनमें लगातार एआई का उपयोग बढ़ता ही जा रहा है। वहीं एक अन्य आंकड़ें के अनुसार लगभग कुल कर्मचारियों में से 17 प्रतिशत कर्मचारी ही एआई को लेकर सहज महसूस करते हैं या उसका सही तरीके से उपयोग कर पाते हैं।
अब हम आपको बता दें कि एआई किन किन नौकरियों के लिए खतरनाक है। यहाँ हम आपको वर्तमान परिप्रेक्ष्य में सबसे ज्यादा गिरावट वाली नौकरियों के बारे में बताने वाले हैं।
डाटा एंट्री ऑपरेटर: 40 प्रतिशत
बैंक कैशिएर: 35 प्रतिशत
पोस्टल या क्लेरिकल: 30 प्रतिशत
प्रशासनिक सहायक: 30 प्रतिशत
एक तरह से जिन जिन नौकरियों में काम को दोहराया जाता था और वह भी बिना दिमाग (AI is good or bad in Hindi) लगाए, तो उन कामों में एआई का उपयोग बढ़ता जा रहा है। साथ ही असिस्टेंट जैसे काम भी अब एआई के जिम्मे सौंप दिए गए हैं।
अन्य संबंधित लेख: